इंदौर .मालवा के प्रसिद्ध संत और कथा वाचक कमल किशोर नागर के नाम से फर्जी प्रोफाइल आईडी संचालित कर फेसबुक स्टोरी पर अश्लील वीडियो व फोटो डालने का मामला पुलिस में दर्ज कराया गया है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।फेसबुक को भी इसके लिए लिखा गया है।
नागर की छवि धूमिल करने को लेकर उनके मीडिया मैनेजर सुनील चौहान निवासी श्री गोवर्धन गौशाला गोम्मटगिरी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 153ए, भादवि एवं धारा 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस के साथ साइबर की टीम भी फर्जी आईडी से अश्लीलता परोसने के मामले में जांच कर रही है। इसे लेकर फेसबुक को भी लेटर लिखा गया है।
क्या है फर्जी अकाउंट में
दरअसल पुलिस को कथा वाचक नागर के फर्जी फेसबुक अकाउंट से वीडियो और फोटो सौंपे गए हैं। जिसमें नागर द्वारा पहले गौ माता की सेवा करने की बात लिख कर उनका कुछ सेकेंड का वीडियो डाला गया है। इसके बाद ही युवतियों के अश्लील फोटो और वीडियो प्रसारित होने लगते हैं। कथा वाचक से जुड़े अनुयायियों का कहना है कि ऐसा हिंदू धर्म के खिलाफ एक सोची समझी साजिश के तहत गुरू देव की छवि को खराब करने के लिए किया जा रहा है।