इंदौर।इंदौर में मानसून के पहले ही हुई बारिश ने नगर निगम की लापरवाही से एक पांच साल के बच्चे की जान ले ली।
आजाद नगर में पाँच वर्षीय वंश की गडढे में डूबने से मौत हो गई। गड्ढा एलएनटी कंपनी ने नर्मदा पाइप लाइन के लिए खोदा था। शुक्रवार को हुई वर्षा से गड्ढे में पानी भर गया था। फिसलन होने से वंश गड्ढे में गिर गया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पार्षद ने कंपनी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है।
घटना इदरीस नगर में गली नंबर एक की है। वर्षा बंद होने के बाद वंश पुत्र विजय पांडे बच्चों के साथ खेलने निकला था। आने-जाने के दौरान वंश फिसलकर गड्ढे में गिर गया। गड्ढा लबालब भरा हुआ था । करीब 15 मिनट बाद लोगों ने वंश को देखा और स्वजन को खबर कर बाहर निकाला। वंश को डाक्टर के पास ले गए, जिन्होंने वंश को एमवाय अस्पताल ले जाने की सलाह दी। हालांकि उसकी मौत हो चुकी थी ।
सूचना मिलते ही वार्ड क्रमांक- 54 के पार्षद महेश बसवाल मौके पर पहुंचे। पार्षद ने मजदूर बुलाकर गड्ढा भरना चाहा, लेकिन लोगों ने इसका विरोध किया और कार्रवाई की मांग की। रहवासियों का आरोप था कि गड्ढा कई दिनों से खुदा हुआ था लेकिन कई बार चेताने के बावजूद उसे भरा नहीं गया । इदरीश नगर में हुई दुखद घटना पर महापौर ने गहरा दुख प्रकट किया है।