Indore. इंदौर की सोशल मीडिया पर मीडिया पर आज इंदौर नगर निगम आयुक्त के साथ पार्षदों की बैठक का एक वीडियो वायरल हो गया ।यह वायरल वीडियो इंदौर के साथ-साथ भोपाल में भी बहु प्रसारित हो रहा है। इस वीडियो में नगर निगम आयुक्त इंदौर के एक पार्षद पति को मीटिंग की बीच से बीच से उन्हें उठकर बाहर जाने के लिए कहती हुई दिखाई दे रही है ।

दरसल आज क्षेत्र क्रमांक 2 के पार्षदों की समस्याओं को लेकर निगमायुक्त के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें वार्ड क्रमांक 18की महिला  पार्षद सोनाली परमार की जगह उनके पति विजय परमार मीटिंग में पहुंचे थे ।परिचय लेने के बाद आयुक्त हर्षिका सिंह ने तुरंत पार्षद पति को बाहर जाने का कह दिया। इसी के सात एक अन्य पार्षद पति भी चुपचाप उठ गए।

देखें वीडियो