इन्दौर।हालांकि अभी मानसून आने में पांच दिनों को देर है लेकिन आज सुबह मानसून जैसी ही बारिश से आधा इंदौर भीग गया।
इंदौर में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार छाए बादलों से तापमान में गिरावट थी। गुरुवार को भी सुबह से ही बादल छाए थे।
करीब सवा 11बजे बादल गरज बिजली का चमकना शुरू हुआ। ,शहर के पूर्वी क्षेत्र के गांधी प्रतिमा, पलासिया, कनाडिया, विजय नगर आदि हिस्सों में बारिश शुरू हुई जबकि पश्चिम क्षेत्र के राजबाडा, मालगंज, मल्हारगंज सहित कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। बारिश जोरदार हुई सड़कें बह निकली।