इंदौर ।राजस्थान और बिहार के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने इंदौर में संचालित एक हर्बल कॉल सेंटर के संचालक को फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर और राजस्थान के करौली के लोगों ने शिकायत की थी कि इंदौर से हर्बल प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर उनके साथ लाखों रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने इनकी शिकायत पर एक आरोपी गणेश को गिरफ्तार किया है
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने स्वस्तिक हर्बल, श्री आरोग्य संस्था व सहयोग आरोग्य संस्था के नाम से अलग-अलग फर्जी कंपनियां बनाई, जिनका कोई अस्तित्व नहीं था और इन कंपनियों की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लोगों को ठगता था ।इंदौर के एक मकान में इन फर्जी कंपनियों के नाम से कुछ युवतियां हर्बल प्रोडक्ट की कॉलिंग करती हुई भी पुलिस को मिली है।