इंदौर।इंदौर में पंडोखर सरकार ने आज जीतू पटवारी को ले कर एक ऐसी भविष्यवाणी कर जिससे जीतू पटवारी सहित सारे कांग्रेसी खुश हो गए।
दरअसल रविवार को राऊ विधानसभा क्षेत्र के बिजलपुर में पंडोखर सरकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें एक व्यक्ति ने वर्तमान विधायक जीतू पटवारी को लेकर सवाल पूछा सवाल के जवाब में पंडोखर सरकार ने कहा कि जीतू भैया चुनाव में विजायी होंगे। डबल मार्जिन से विजयी होंगे। 101 पर्सेंट विजयी होंगे और अभी से मेहनत करेंगे तो 40000 वोटों से जीत जाएंगे उन्होंने पटवारी का एक पर्चा भी बनाया और सवाल पूछने वाले को देते हुए कहा कि इस लेमिनेशन करा कर गले में लटका लो जब तक चुनाव परिणाम ना आए।
देखे वीडियो:
उल्लेखनीय है कि इसके पहले पंडोखर सरकार के कार्यक्रम नो से 11 जून तक मांगलिया में विधायक तुलसी सिलावट ने आयोजन करवाया था। लेकिन वहां उन्होंने सिलावट के विजयी संबंधी कोई घोषणा नहीं की।