इंदौर। इंदौर राज कपूर और श्री 420 इन तीनों का कोई संबंध है आपको यकीन नहीं होगा कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर आज ही नहीं 50 के दशक में भी फिल्मकारों के लिए पसंदीदा जगह रही है आइए जानते हैं एक ऐसे ही पुराने किस्से को जिसमें फिल्मी दुनिया की महान शोमैन राज कपूर ने अपनी फिल्म की पूरी यूनिट के साथ शूटिंग की थी।दरअसल दिलिपकुमार की एक फिल्म  “आन ” बहुत बडी हिट फिल्म हुई थी। इस  फिल्म का कुछ शूटिंग इंदौर  में खास कर एक गीत लालबाग में फिल्माया गया था। उसके बाद इंदौर फिल्मकारों  की निगाह में आ गया था।

बात 1953 -54 की है।  राजकपूर ने अपनी नई फिल्म श्री 420 की शूटिंग करने वाले थे। राज कपूर के दिमाग में इंदौर का नाम था। लोकेशन के साथ वे कुछ नया करने के लिए इंदौर  उनके दिमाग में था।  राज कपूर अपनी यूनिट के साथ मुंबई से  इंदौर के लिए निकल पड़े।

वे बंबई-आगरा रोड़ पकड़कर निमाड़ के रास्ते मानपुर घाट रुके। मानपुर की हरियाली और हाइवे उन्हें भा गया। मानपुर के डाक बंगले में उन्होंने एक रात गुजारी। आज भी मानपुर के उस डाक बंगले में राजकपूर साहब के सफर की तस्वीर लगी है।

लेकिन राजकपूर के  मन में जो नया करने की इच्छा थी वह अभी भी पूरी नहीं हुई थी राज कपूर चाहते थे कि मुंबई से अपनी फिल्म के अनुरूप नाम के अनुरूप ठीक 420 मील दूर से इस फिल्म की शुरुआत की जाए हालांकि वह इंदौर तो आ गए थे लेकिन वह इससे आगे जहां 420 मील पूरे होते हैं वहां उन्होंने पहला शॉट लिया। यह 420 मील की जगह शाजापुर (कनासिया नाका)  पर निकली। जबकि बॉम्बे से इंदौर 362 मील थीl(उस समय किलोमीटर नहीं मील से दूरी नापी जाती थी)लिहाजा उन्होंने कनासिया नाके पर बंबई 420 मील दूर लिखा बोर्ड लगाया।

कनासिया नाके से शाजापुर 16 मील और देवास 21 मील की दूरी पर था। फिल्म की शुरूआत भी इसी सीन से होती है जब इलाहाबाद के एक नौजवान रोजगार की तलाश में बांबे निकलता है। फिल्म में देवास और शाजापुर लिखा बोर्ड दिखाते है और फिर शुरू होता है वर्ल्ड फेमस गाना – मेरा जूता है जापानी”

राजकपूर को फिल्म की लोकेशन के लिए हाईवे की लोकेशन भा गई। जिसके बाद उन्होंने “मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंग्लिशतानी” की शूटिंग भी यहीं से शुरू की, जिसमें पुराने हाईवे का हाल नजर आता है। राजस्थान से मालवा में गुजरते ऊंटों के कारवां को भी राज साहब ने गाने में कैद किया और मानपुर घाट का खूबसूरत सीन भी शूट किया।

पुराने बांबे ~ आगरा रोड़ पर फिल्माए इस गाने ने हिंदुस्तान से लेकर रूस तक कामयाबी के झंडे गाड़ दिए।

मेरा जूता है जापानी गाना शाजापुर से मानपुर घाट के बीच पुराने हाइवे के अलग-अलग हिस्सों में फिल्माया गया था।

(संदर्भित)