नईदिल्ली। मोदी सरकार द्वारा ₹2000 के नोट को चलन से बाहर करने के बाद क्या एक बार फिर ₹1000 का नोट बाजार में लाने की तैयारी कर रहे हैं कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने तो यही कहा है कि सरकार फिर से ₹1000 का नोट बाजार में लाएगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 2,000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा किए जाने के बाद शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हैरानी नहीं होगी कि यदि 1000 रुपये का नोट फिर से जारी हो जाए। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘जैसी संभावना थी उसी के मुताबिक सरकार/आरबीआई ने 2000 रुपये का नोट वापस लेने का फैसला किया। 2000 रुपये का नोट लेनदेन के लिए बहुत ज्यादा लोकप्रिय नहीं है। हमने यह नवंबर, 2016 में कहा था और अब सही साबित हुए हैं।’
उनका कहना था, ‘500 और 1,000 रुपये के नोट को बंद करने के मूर्खतापूर्ण सितंबर फैसले को ढंकने के लिए 2,000 रुपये का नोट बैंड-एड’ की तरह था। नोटबंदी के कुछ सप्ताह के बाद सरकार/आरबीआई को 500 रुपये के नोट फिर से जारी करना पड़ा।
चिदंबरम ने कहा, ‘मुझे हैरानी नहीं अगर सरकार आरबीआई ₹1000 का नोट फिर से जारी कर दे।