इंदौर .जिला टेबल टेनिस संग़ठन के तत्वाधान मे 8 स्थानों पर लगाये गए प्रेमलता वेद स्मृति 49वे ग्रीष्मकालीन शिविरों का शुभारंभ अभय प्रशाल पर किया गया।
बड़ी संख्या मे आये नए खिलाड़ियों मैं भारी उत्साह देखने को मिला।

शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे वरिष्ठ समाज सेवी कैलाश वेद ने कहा कि आज के माहौल मे समाज के लिए खेलो की उपयोगिता पहले से भी अधिक ही गयी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मध्य प्रदेश ओलिम्पिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी ओम सोनी ने कहा कि पिछले 49 वर्षो से यह कैम्प लगातार आयोजित किया जा रहा है एवं इंदौर के रिंकू आचार्य, प्रमोद सोनी, जयेश आचार्य, नीलेश वेद आदि सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इन्ही शिविरो के माध्यम से निकले है।
इस अवसर पर जिला सचिव नीलेश वेद ,संतोष कौशिक विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन धर्म बंजारा ने किया व आभार सुरेश जैन ने माना।