भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश में फिल्म द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री किया है। उन्होंने जारी एक बयान में सभी बेटियों महिलाओं को ये फिल्म देखने की भी अपील की है।

 

अदा शर्मा स्टारर ” द केरल स्टोरी ” ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही बंपर कमाई की है …. शुक्रवार को रिलीज हुई द केरल स्टोरी का पहले दिन का ऑल ओवर कलेक्शन 8 करोड़ से ज्यादा का आया है ….. इसने द कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ दिया है …..द कश्मीर फाइल्स ने पहले दिन 3 करोड़ कमाए ने …… ” द केरल स्टोरी ” को विपुल शाह ने प्रोड्यूस किया है जबकि सुदीप्तो सेन फिल्म के डायरेक्टर हैं ….. फिल्म मेकिंग के समय से ही विवादों में आ गई थी ….. शनिवार के सारे शो की एडवांस बुकिंग हो चुकी है ….. ।