देवास।  देवास के औद्योगिक क्षेत्र  डिस्पोजल बनने वाली एक यूनिट में आज अचानक आग गई । इस हादसे में दो श्रमिक जो गंभीर रूप से आग की चपेट में आ गए थे कि अस्पताल में मौत हो गई।

देखें वीडियो:

मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र स्थित आराध्या डिस्पोजल इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड में यह हादसा हुआ।  अज्ञात कारणों के चलते यहां भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग को बुझाने के लिए प्रयास किए गए।

मिली जानकारी के अनुसार कंपनी में मौजूद चार श्रमिको को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय भेजा। वहीं 2 लोगों की मौत हुई है। मृतक 2 श्रमिक की शिनाख्त  सोनू व पप्पू निवासी पान खेड़ी उज्जैन के रूप में हुई है।  फायर ब्रिगेड के कर्मचारी कंपनी कर्मचारी व स्थानीय लोगों द्वारा लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान मौके पर औद्योगिक थाना प्रभारी, नगर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एडीएम सहित अन्य अधिकारी व पुलिस जवान मौके पर है ।  विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है।