इंदौर। हरदा  से इंदौर आ रही एक निजी यात्री बस में  उस समय भीषण आग लग गई जब वह इंदौर के चितावद इलाके में एक पेट्रोलपंप पर डीजल भरवा रही थी।

हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है पर बस का ड्राईवर झुलस गया है। उसने तुरंत बस के यात्रियों को उतरवा कर जलती बस को पेट्रोल पंप से दूर ले गया था। बस में लगी आग का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है देखे:

 

हादसे  बस में रविवार दोपहर को भीषण आग लग गई। हादसा नौलखा स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाते समय हुआ। हादसे में ड्राइवर भी झुलस गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगते ही तुरंत यात्रियों को उतारा गया और बस को पंप से बाहर किया। बस में 25 से 30 यात्री सवार थे।