इंदौर। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने राघवेन्द्र गौतम को इंदौर संभाग का प्रभारी नियुक्त किया है, अभी तक वे संभाग के सह प्रभारी की भूमिका में थे, आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से गौतम की नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है, मूलतः शिवपुरी जिले के गौतम पूर्व में सीहोर व रीवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक भी रह चुके है, वे जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष भी रहे है, गौतम को कुशल संगठक माना जाता है, और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा सहित प्रदेश के कई दिग्गज नेता संगठन से जुड़े मामलों व निर्णयों में उनके सुझावों को पूरा महत्व देते है, गौतम भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य होने के साथ ही बड़वानी जिले के प्रभारी थे, और कुछ माह पूर्व ही उन्हें प्रमोट कर इंदौर संभाग का सह प्रभारी बनाया गया था, और अब उन्हें संभाग प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है, अभी तक ये जिम्मेदारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी देख रहे थे।।