इंदौर ।सांसद  शंकर लालवानी की पहल पर चलाये जा रहे हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के तहत इंदौर जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल और कॉलेजों के शिक्षकों का हेल्थ चेकअप किया जायेगा। इसके लिये शिविर आयोजित किये जाएंगे। हेल्थ चेकअप का यह कार्य शिक्षक दिवस 5 सितम्बर के पूर्व पूरा कर लिया जायेगा। लेकिन इसके लिए शुल्क भी चुकाना होगा।

जानकारी के अनुसार नाममात्र के शुल्क पर 8 तरह की जाँच भी करवायी जायेगी। जाँच का यह कार्य सेंट्रल लैब के माध्यम से करवाया जायेगा। हेल्थ चेकअप के पश्चात सभी को हेल्थ कार्ड भी दिये जाएंगे।

अभियान के तहत इंदौर जिले में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिये स्कूल और कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। साथ ही जिले में स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देने के लिये वेलनेस सेंटर भी स्थापित किये जाएंगे। जिले के स्कूल और कॉलेजों में मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिये भी गतिविधियां होंगी।

            यह जानकारी आज यहां कलेक्टर कार्यालय में अभियान के संबंध में सम्पन्न हुयी बैठक में दी गई। बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर सहित अन्य अधिकारी और शासकीय, अशासकीय कॉलेजों और स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में अभियान के अन्तर्गत स्कूल और कॉलेजों में लगाये जाने वाले हेल्थ कैम्प के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में सभी से आग्रह किया गया कि वे इस अभियान को सफल बनायें।