इंदौर। इंदौर के स्वर्ण विक्रेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमितशाह की सोने की परत वाले फोटो फ्रेम बनाई है। इसमें 24 कैरेट गोल्डका उपयोग किया गया है। फ्रेम में दोनों नेताओं की तस्वीर भी सोने की परत वाली है। इस अनोखी फ्रेम की कीमत 3100 रुपए रखी गई है। इस फेम को ले कर ये व्यापारी चर्चा में है। इसके पहले भी ये नरेंद्र मोदी की चांदी की मूर्ति बना चुके हैं।वे इसे प्रधानमंत्री को भेंट करना चाहते हैं.
सोने की तस्वीर बनवाने वाले निर्मल का कहना है कि यह जो तस्वीर बनवाई गई है, उसे 24 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमारे देश को 24 कैरेट सोने की तरह निखारते जा रहे हैं. विश्व में जिस तरह हमारे देश का डंका बज रहा है, वह केवल पीएम मोदी के कारण ही हो रहा है.
इससे पहले भी हमारे द्वारा कई तरह के काम किए गए हैं. लेकिन, इस बार पीएम मोदी की परछाई माने जाने वाले अमित शाह को भी तस्वीर में साथ रखकर विशेष तौर पर आर्डर देकर बनवाई गई है. इस तस्वीर को सोने की 30 से 32 गेज की परत पर निखारा गया है. इसे बनाने में करीब 31 हजार रुपये का खर्च आया है.
कैसे आया ऐसा विचार
इस तस्वीर को बनाने का विचार कैसे आया. इस सवाल पर उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के प्रति मन में पहले से ही था कि कुछ अलग करूं. इसके लिए हमेशा प्रयास करता रहता हूं. विचार किया था कि एक बार जरूर सोने की मूर्ति बनाकर पीएम मोदी को निखारने का प्रयास करूंगा. आज मेरा सपना साकार हुआ है. आगे इस फ्रेम का क्या करेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगे कोई यह फ्रेम लेना चाहता है तो उसे आर्डर पर बनवा कर दे दिया जाएगा. यह फ्रेम मैं अपने पास रखूंगा. मेरा सपना है कि जब भी मेरा मिलना पीएम मोदी से होगा तो उन्हें यह उपहार के रूप में दूंगा.
पहले भी कर चुके हैं ऐसा
निर्मल वर्मा ने बताया कि अब तक 2014 से जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, वे उनकी कार्यशैली से काफी प्रभावित हैं. सबसे पहले उन्होंने 2017 में 2000 ओर 500 के नोट बनवाए थे. इनमें पीएम मोदी की फोटो भी साईड में लगवाई थी. इसमें लिखा गया था हर हर मोदी, घर घर मोदी. इसे काफी पसंद भी किया गया था. फिर 2018 में सिल्वर क्वाइन बनवाए थे. साल 2021 के बाद नरेंद्र मोदी की चांदी की मूर्ति बनाई थी.
निर्मल वर्मा घुघरू भारतीय जनता पार्टी व्यपारी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष है।