उज्जैन। प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का  उज्जैन में आज पुतला जला कर विरोध किया गया।

डॉ. आंबेडकर छात्र संगठन और अजाक्स ने प्रदीप मिश्रा का पुतला जलाकर विरोध जताया। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कथावाचक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। संगठन की महिलाओं ने कहा कि यदि आठ दिन में प्रकरण दर्ज नही हुआ तो पं. मिश्रा की जहां भी कथा होगी। वहां अजाक्स संगठन विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपेंगा।

उल्लेखनीय है कि उज्जैन में चल रही शिव महापुराण कथा के दौरान प्रदीप मिश्रा ने संविधान बदलकर हिंदू राष्ट्र बनाने की बात मंच से कही थी  तो बवाल हो गया।

पुलिस कंट्रोल रूम के पास बाबा साहब अंबेडकर के कुछ समर्थकों ने डाॅ. अंबेडकर विद्यार्थी संगठन के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा का पुतला दहन कर दिया और FIR की मांग की गई।
प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि यदि उनकी मांग मंजूर नहीं हुई और पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। भीम आर्मी के कार्यकर्ता धर्मेंद्र ने बताया कि कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने संविधान को बदलने की बात मंच से कही है। वे दंगे भड़काने जैसी बात कर रहे हैं। आज पूरा देश संविधान से चल रहा है। प्रदीप मिश्रा ने जो कहा है वह न्याय संगत नहीं है।