इंदौर . ये जो इतनी  सारी आप पिस्टल आप देख रहे है वो  किसी नुमाइश में नही रखी है, बल्कि पुलिस ने एक ही आदमी के पास से बरामद की है। इस आदमी पर 5हजार का ईनाम  था।

दरसल  आज इंदौर क्राइम ब्रांच ने हथियारों का जखीरा पकड़ा, 14 देसी पिस्टल, 6 कट्टे के साथ दो जिंदा कारतूस सात मैग्जिन जब्त, किए।

आरोपी नानक सिंह छाबड़ा को किया गिरफ्तार, आरोपी पर 5000 का इनाम घोषित था और लंबे समय से पुलिस आरोपी की तलाश, कर रही थी।

सिकलीगर नानक सिंह अवैध हथियार बनाने में माहिर है और  कई गैंग को पिस्टल और अन्य हथियार सप्लाई करता रहा है।

पुलिस ने भेष बदल कर बड़ी मशक्कत के बाद इसे पकड़ा और अब पुलिस अवैध हथियार बनाने के लिए उपयोग होने वाले मैटेरियल सप्लाई करने वालों की तलाश में जुटी है।