इंदौर । पटेल नगर के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे के दोषियों को ढूंढकर सजा दी जानी चाहिए। सिर्फ मृतकों को सहायता देना ही काफी नहीं होगा।
यह बात शनिवार को भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कही। जब उनसे पूछा गया कि आपदा प्रबंधन पर सवाल उठ रहे है तो उन्होंने कहा कि अभी मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश किए गए है, जब रिपोर्ट आएगी उसके बाद जवाब दूंगा।
उल्लेखनीय शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इंदौर में थे, उन्होंने ने भी 7 दिन में अवैध कब्जों को हटाने और नहीं हटाने पर पीआईएल लगाने की बात कहीं है, साथ ही दोषियों को ढूंढकर सजा देने की बात कहीं, इस पर विजयवर्गीय ने भी कहा कि हां मैं भी इस पक्ष में हूं की सिर्फ मृतक परिवार को सहायता देना ही काफी नहीं होगा, दोषियों को सजा हो तब इंसाफ होगा। उन्होंने कहा कि लगभग 40 सालों बाद शहर में इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है। सालों पहले शहर में शराब कांड हुआ था, जिसमें कई जाने गई थी, उसके बाद शहर में इतनी बड़ी घटना नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है।