INDORE. इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र से लापता हुई युवती की लाश यशवंत सागर में पड़ी मिली। बताया जा रहा है कि वह घर से बैंक जाने के लिए निकली थी, बाद में वापस ही नहीं लौटी, उसकी गुमशुदगी भी थाने में दर्ज थी।
गुरूवार को यशवंत सागर डैम में एक लड़की की लाश मिली थी। देपालपुर पुलिस ने शव को बाहर निकलवा उसने हरे काले रंग का सलवार सूट पहना था
उसकी गर्दन पर बाएं तरफ त्रिशूल गुदा हुआ था।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर लड़की की तस्वीर को डाला। बाद में उसकी पहचान एरोड्रम द्वारकापुरी क्षेत्र में रहने वाली नेहा आठिया निवासी सुविधि नगर के रूप में हुई है।
एरोड्रम टीआई संजय शुक्ला के अनुसार युवती की गुमशुदगी थाने में दर्ज थी। वह बैंक जाने का कहकर घर से निकली थी। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह यहां तक कैसे पहुंची थी। देपालपुर पुलिस खुदकुशी के बिंदु पर भी जांच कर रही है।