इंदौर।बावड़ी हादसे के बाद मृतक परिजनों से मिलने आए भाजपा के वरिष्ठ नेता व मंत्री को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। यहां तक कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी की गई।
INDORE बावड़ी हादसा:CM बोले दोषियों पर कार्रवाई होगी: देखें वीडियो
श्री कच्छ पाटीदार समाज की धर्मशाला में इकट्ठा हुए परिजन से जब भाजपा नेता मिलने पहुंचे तो उन्हें जमकर विरोध का सामना करना पड़ा। उस दौरान नरोत्तम मिश्रा, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, आईडी अध्यक्ष जयपाल चावड़ा और भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे मौजूद थे। लोगों के विरोध के बाद तुरंत उन्होंने धर्मशाला से जाना पड़ा। मगर विधायक आकाश विजयवर्गीय को लोगों ने घेर लिया और घटनाक्रम के दौरान प्रशासन और पुलिस की लापरवाही को लेकर जमकर खरी-खोटी सुनाई।
INDORE हादसा: नगर निगम भी दोषी: नोटिस के बाद क्यों चुप रहा निगम?
श्री कच्छ पाटीदार समाज धर्मशाला में इकट्ठा हुए मृतक के परिजनों में घटना को लेकर काफी नाराजगी है| इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गई। परिजन बोले की घटना के आठ घंटे बाद सेना को क्यों बुलाया गया। यह फैसला तुरंत लेना चाहिए था जिससे लोगों की जान बच सकती थी। प्रशासन ने रहवासियों को भी रेस्क्यू करने से रोका था।