इंदौर। इंदौर रेलवे पुलिस (GRP) ने लंबी दूरी की ट्रेनों में वारदात करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी कम पढ़े लिखे हैं और लंबी दूरी की ट्रेनों में घुसकर सोते हुए यात्रियों के साथ वारदात करते थे।

एसपी रेलवे निवेदिता गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपी लूट के इरादे से ही ट्रेन में घुसते थे। यदि कोई यात्री वारदात के समय उठ जाता था तो उसे ब्लेड या चाकू मारकर गंभीर चोटें भी पहुंचाते थे। पुलिस इन आरोपियों से अन्य जानकारी भी निकालने में लगी है।

इस घटना के बाद  निगरानी बढ़ाई थी

एसपी निवेदिता ने बताया कि 24 मार्च को जबलपुर निवासी पीड़ित गोपाल प्रसाद सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में अपने परिवार के साथ उज्जैन से नरसिंहपुर की यात्रा के लिए निकले थे। रेलवे स्टेशन कालीसिंध से ट्रेन चलने के बाद चार आरोपी गोपाल की सीट पर पहुंचे और उनकी नाक व होठों पर चाकू मार दिया। उनके पास से लुटेरों ने करीब तीन हजार रुपए की लूट की और फरार हो गए। इस वारदात के बाद गोपाल की शिकायत पर पुलिस ने जीरो पर कायमी कर इंदौर जीआरपी को मामला सौंपा।

साबरमती एक्सप्रेस के जनरल कोच में भी इसी प्रकार की वारदात कर आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद जीआरपी पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी, जिसमें चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में आए हैं।

ये है आरोपी

पुलिस के अनुसार राजेश उर्फ राजा बागरी निवासी उज्जैन, धर्मेंद्र डोडिया उम्र 21 साल निवासी देवास ,देवी सिंह चौहान निवासी देवास व राहुल परमार उम्र 22 साल निवासी शाजापुर ,को  गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के पास से लूट की वारदात का सामान जब्त हुआ है। आरेपियों पर आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं।