इंदौर। डॉ हेडगेवार स्मारक समिति  के दिवस के अवसर पर इंदौर विभाग के ऐसे सभी वरिष्ठ स्वंसेवक जिनकी आयु 55 वर्ष से ऊपर है और जिनकी संघ आयु 40 वर्ष से अधिक है का समागम  पंथवेध कॉलोनी स्थित नारायण बाग संघ स्थान पर नव निर्माण भवन पर  हुआ।जिसमे लगभग 800  स्वंसेवको ने भाग लिया।

इस अवसर पर 90 वर्ष से ऊपर के सभी स्वयंसेवकों का अभिनंदन स्वागत किया गया ,इनमे एक स्वयंसेवक 99 वर्ष के थे ।

इस अवसर पर बीते वर्ष में जो स्वमसेवक नहीं रहे उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।

मंच पर समिति के अध्यक्ष श्री ईश्वर जी हिंदुजा, समिति के उपाध्यक्ष ,विभाग संघचालक श्री शैलेन्द्र जी महाजन , क्षेत्र कार्यवाह श्री अशोक जी अग्रवाल उपस्थित  थे ।

क्षेत्र कार्यवाह  अशोक जी अग्रवाल  ने  सभी वरिष्ठ स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि कुटुंब प्रबोधन को लेकर, पर्यावरण को लेकर, सामाजिक समरसता के लिए अधिक से अधिक सामाजिक लोगों को जोड़कर कार्य किए जाने की आवश्यकता है ।
उन्होंने अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में जो प्रस्ताव पास हुए उनके बारे में विस्तृत से उल्लेख किया ।
उपरोक्त सभी जानकारी समिति के सचिव राकेश यादव ने दी । संचालन समिति के सदस्य अशोक राठी ने किया ।