इंदौर। इंदौर वन परिमंडल क्षेत्र में विगत दिनों चार तेंदुओं द्वारा किए गए गाय के सामूहिक शिकार के बाद अब वन विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है । तुरंत फुरंत लिए गए निर्णय के अनुसार एक माह में ही 31 कैमरे लगाने का फैसला किया गया है। इनमे से 6 कैमरे इंदौर में लगा भी दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि गाय के इस शिकार के बाद विभाग ने इसकी रिपोर्ट उपर तक पहुंचाई गयी थी जिसमे इस बात का भी जिक्र था की जंगला में रहने वाले तेंदुओं की अंड अब शहरी इलाकों में होने लगी है . विभाग ने इसके लिए राज्य वन अनुसन्धान संस्थान जबलपुर की एक टीम को इन्दौर भेजा है जो इस बात का सर्वे कर रही है कि आखिर तेंदुए शहरी इलाकों में क्यों जा रहे है ,
Kumar Vishwas:कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी देना वाला इंदौर से पकड़ाया
इसी के साथ जबलपुर की टीम इंदौर वन परिमंडल क्षेत्र के un इलाकों में ३१ कैमरे भी लगा रही है . ये कैमरे महू चोरल, मांगलिया, देवास,बड़वाह इलाके में लगाये जा रहे है , इंदौर के रालामंडल में 3 नये कैमरे लगा भी दिए गये हैं .
विभागके सूत्रों के अनुसार ये सभी कैमरे मात्र २५ दिन में लगाने है .जबलपुर की टीम ये कैमरे अपने साथ ले कर आई है.
गौरतलब है की टाईगर सरनक्षण के बाद सरकार तेंदुओं का बचाव कर रही है और तेंदुओं की शिकार पर पाबंदी लगा रखी है .
तेंदुआ राज्य का दर्जा बचाए रखने के लिए और तेंदुओं का अवैध शिकार रोकने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं