इंदौर।इंदौर खंडवा रोड पर सिमरोल के पास बन रही टनल के काम को देखने आज सांसद शंकर लालवानी पहुंचे और जल्दी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि इस टनल के बनने के बाद इंदौर और खंडवा के बीच की दूरी करीब 10 किलोमीटर कम हो जाएगी।
सांसद शंकर लालवानी ने प्रोजेक्ट में आ रही दिक्कतों के बारे में भी एनएचएआई के अधिकारियों से बात की।
सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में पर्यावरण का ध्यान रखते हुए योजना बनाना एक बड़ी चुनौती थी। लालवानी ने घाट सेक्शन में कम से कम पेड़ काटना पड़े ऐसी योजना बनाने के लि अधिकारियों से कहा था और इस टनल के बनने से करीब 12,000 पेड़ कटने से बच जाएंगे।
एनएचएआई द्वारा बनाई जा रही ये सुरंग आधुनिक इंजीनियरिंग का नायाब उदाहरण है जहां पर्यावरण एवं इकोसिस्टम को बचाकर विकास की योजना बनाई गई है। इस सुरंग से घाट सेक्शन में यात्रा करना अधिक सुरक्षित हो जाएगा। सांसद लालवानी ने अधिकारियों को इस सुरंग में मालवा और निमाड़ की संस्कृति की झलक दिखे ऐसा बनाने के लिए कहा है।