इंदौर।गर्मी के आते ही पीने वाले पेय पदार्थों कोल्डड्रिंक की कीमतों में इस बार वृद्धि नहीं बल्कि ये वर्तमान में बिक कीमतों में आधी कीमतों में बाजार में उपलब्ध रहेंगी ।
इसका एकमात्र कारण यह है कि 50 साल पुराने कैंपा कोला को रिलायंस ने दुबारा बाजार में उतारने का फैसला किया है और बाजार में पैर जमाने और अपने बिजनेस को इस गर्मी के सीजन में हाई स्तर पर ले जाने के लिए कैंपा कोला की 200 मिलीलीटर की कांच की बाटल 10 रुपए में बेची जा रही है।
यही कारण है कि अब कोका कोला ने भी अपनी कीमतों में कमी की है कोको कोला की 200 मिलीलीटर कांच की बोतल जो पहले ₹15 में बेची जाती थी अब ₹10 में बेची जाने लगी है ।
इसी के साथ केम्पाकोला ने कांच की बोतलों को रखने के लिए रिटेल विक्रेताओं से आमतौर पर 50 से ₹100 के बीच प्रति कैरेट एडवांस जमा किया जाता था उसे भी कंपनी ने माफ कर दिया है ।
उल्लेखनीय है कि कैंपा कोला को रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट ने पिछले साल प्योर ड्रिंक्स कंपनी से 22 करोड़ रुपए में खरीदा था।
केंपा कोला ने 200 एम एल ही नहीं अन्य उत्पाद पर भी अन्य कंपनियों के उत्पाद से कम कीमत रखी है।
जैसे 500 एम एल 20 रूपये, 1लीटर 40 रुपए,2 लीटर 80 रुपए ,जबकि पेप्सी और कोकाकोला दोनों ही250 मिलीलीटर 20 रुपए में बेचती हैं सवा दो लीटर पैक की कीमत 99 रुपए है।