इंदौर। चित्र में जो लोग दिखाई दे रहे है वे बैंक और बीमा कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी हैं। वे एकतीन मंजिला इमारत के पेंट हाउस में जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने छापा मार कर इन्हे पकड़ा और थाने ले आई तो मुंह झुकाए बैठे है।
दरसल क्राइम ब्रांच ने शनिवार को एमआइजी थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर की तीन मंजिला इमारत में छापा मारा। यहां इमारत के ऊपर पेंट हाउस में जुआ चल रहा था।
कार्रवाई के दौरान एक आरोपित भागा और उसने रुपये और ताश की गड्डियां पानी की टंकी में छिपा दी थी, जिसे क्राइम ब्रांच ने जब्त कर लिया। पकड़े गए आरोपित बैंक और बीमा कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी हैं। आरोपितों को एमआइजी थाना के सुपुर्द किया गया है।
जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एमआइजी इलाके के नेहरू नगर गली नंबर 9 में किसी बहुमंजिला इमारत पर जुए का अड्डा चल रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने सादे कपड़ों में छापा मार दिया। टीम यह देखकर दंग वहां सैकड़ों की तादाद में ताश की गड्डियां थी। दो लैपटॉप, कई मोबाइल और रुपये का लेनदेन जारी था। पकड़े गए सभी आरोपी बैक और बीमा कंपनी के अधिकारी हैं।