धार। जिले के गणपति घाट में शनिवार को सुबह एक हादसे में  कार से भरे एक कंटेनर सहित दो अन्य वाहनों में आग लग गई ।हादसे में  एक ट्राला  ने अनियंत्रित हो  डिवाइडर तोड़कर दूसरी और से आ रहे वाहनों को चपेट में ले लिया।

 

दो गंभीर घायलों को उपचार के लिए धामनोद भेजा गया है। आग भीषण होने के कारण आसपास के क्षेत्र से भी दमकल बुलाए गए हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इधर इस हादसे में एक बस भी चपेट में आ गई थी। हालांकि बस में सवार यात्री सभी सुरक्षित रहे और बस वहां से रवाना भी हो गई।  (इंटरनेट)