इंदौर। घर में काम करने वाली महिला को आरोपी ने अपनी हवस का शिकार बनाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे धमकाया कि मैंने तेरा वीडियो बना लिया है। यह वायरल कर दूंगा। धमकी से महिला डर गई तो आरोपी उसे ब्लेकमेल करते हुए उसकी अस्मत से खिलवाड़ करता रहा।
पीड़िता ने यह बात अपने पति को बताई तो वह उसे लेकर थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। 46 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी रवि यादव निवासी लाबरिया भेरु के खिलाफ केस दर्ज किया है। टीआई सुनील शर्मा के मुताबिक पीड़िता अपने पति के साथ थाने पहुंची और बताया कि वह राजनगर में मोहन सिंह के ऑफिस और घर पर झाडू पोछा करने का काम करती है। 30 मई को मोहन सिंह जब अस्पताल में भर्ती थे, उस दिन जब वह झाडू पोछा कर रही थी तभी रवि यादव जो मोहनसिंह का परिवारिक दोस्त है आया और डरा धमकाकर दुष्कर्म किया।फिर बोला उसने अश्लील वीडियो बना लिया है अगर किसी को बताया तो यह वीडियो वायरल कर दूंगा। रवि ने यादव इस तरह पीड़िता को धमकाकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब भी विरोध किया तो रवि ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी की। इसी से परेशान होकर उसने काम छोड़ दिया और अपने साथ हुई घटना की जानकारी पति को दी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 323 506 और 34 का प्रकरण दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है।