मुंबई।बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और जाने-माने डायरेक्टर सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है।
कल होली खेलते हुए उन्होंने अपनी फोटो शेयर की थी।
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन की जानकारी ट्विट कर दी। उन्होंने सतीश को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है, लेकिन अपने जिगरी दोस्त के बारे में ये लिखूंगा, ऐसा कभी नहीं सोचा था। अनुपम खेर ने आगे लिखा कि सतीश, तुम्हारे बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी।
मि इंडिया से हुई पहचान
सतीश कौशिक बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, कॉमेडियन के साथ साथ स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माता के रूप में भी थी। सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में हुआ था, बॉलीवुड में अपना ब्रेक पाने से पहले उन्होंने थिएटर में काम किया था और अपनी पहचान बनाई थी। फिल्म अभिनेता के रूप में सतीश कौशिक को 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया के कैलेंडर से पहचान मिली थी, उनका यह किरदान काफी पसंद किया गया था। बाद में साल 1997 में दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर का किरदार निभाया था।