उज्जैन. स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर की भस्मारती में शामिल हुए और गर्भगृह में जाकर पूजा भी की।
करीब डेढ घंटे तक मंदिर के नंदी हाल में बैठकर भस्म आरती में भगवान का आशीर्वाद लिया। आरती होने के बाद दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पंचामृत पूजन अभिषेक किया।
विराट ने गले में रुद्राक्ष की माला पहन रखी थी। साथ ही मस्तक पर चन्दन का बड़ा त्रिपुण लगाकर धोती सोला पहने हुए भगवान महाकाल का ध्यान लगाकर बैठे दिखाई दिए। अनुष्का शर्मा भी साडी में नजर आईं।