इंदौर। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट  मैच के आज दूसरे दिन  ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट  11 रन ले कर गवां कर अपनी पारी में 197रन बनाए।पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 88 रन की बढ़त मिली।

INDORE CRICKET MATCH: पहले दिन गिरे 14 विकेट: इंडिया 109 रन पर आल आउट!

 मैच के पहले दिन दर्शकों को निराशा हुई थी, लेकिन दूसरे दिन टीम के ऑलआउट होने से दर्शकों में कुछ उत्साह देखने को मिला। पहले दिन महज 2 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम सिमट गई थी। इस वजह से होलकर स्टेडियम खाली दिखाई दे रहा था। लेकिन, दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन से दर्शकों में उत्साह है।