इंदौर ।इंदौर में बुधवार अलसुबह एक हत्या का मामला सामने आया है ।जानकारी के अनुसार एक ट्रक ड्राइवर की चाकू से हत्या कर गई, जबकि उसे बचाने में क्लीनर भी घायल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह तेजाजी नगर इलाके में हुई ।सुबह करीब 5:00 बजे यहां कार में सवार आए लोगों ने ट्रक ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया ।मौके पर ही ड्राइवर जुल्फिकार की मौत हो गई उसे बचाने में क्लीनर सत्येंद्र भी घायल हुआ है, जिसका एमवाय में इलाज जारी है।
पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है ।हमला क्यों, किसने, और किस लिए किया इस बात का अभी पता नहीं चल सका। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।