इंदौर। मेयर इन कौंसिल में शहर के विभिन्न विकास कार्यो के अंतर्गत लगभग 200 करोड से अधिक के विकास कार्यो की स्वीकृति

शहर के प्रवेश स्थलो पर बनेगे प्रवेश द्वार, प्रथम चरण में उज्जैन रोड व धार रोड पर द्वार निर्माण की स्वीकृति

वल्लभ नगर एवं महुनाका स्थित निगम मार्केटो को रिडेव्हलपमेंट की स्वीकृति

निगम के विनियमित कर्मचारियो को सेवानिवृत्त होने अथवा सेवा में रहते हुए, मृत्यु होने पर मिलेगा ग्रेच्युटी का लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 925 ईडब्ल्युएस व एलआईजी हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन करते हुए, हितग्राहियो को लगभग 4.50 करोड से अधिक की रजिस्ट्री शुल्क में छूट

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में मेयर इन कौसिंल की महापौर सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि मेयर इन कौंसिल की बैठक में इंदौर शहर के महत्वपूर्ण शहरो से जोड रहे मार्गो पर प्रवेश द्वार निर्माण के तहत प्रथम चरण में राशि रूपये 3.39 करोड की लागत से उज्जैन रोड व धार रोड पर प्रवेश द्वार निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई।

निगम के विनियमित कर्मचारियो के लिये मुत्यु-सह सेवानिवृत्ति भुगतान अधिनियम 1972 के प्रावधान अनुसार विनियमित होने की दिनांक से सेवानिवृत्त होने अथवा मुत्यु होन की दशा में शासन के प्रावधान अनुसार ग्रेच्युटी देने की स्वीकृति दी गई,

जिससे निगम के विनियमित कर्मचारियो के सेवानिवृत्त होने पर अथवा सेवा मंे रहते हुए, मुत्यु होने की दशा में (मृतक के वारिस को) अनुमानित लगभग 3 लाख की ग्रेच्युटी प्राप्त हो सकेगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 925 ईडब्ल्युएस व एलआईजी हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन करते हुए, हितग्राहियो को लगभग 4.50 करोड से अधिक की रजिस्ट्री शुल्क में छूट प्राप्त होगी।

इसके साथ ही मेयर इन कौंसिल में शहर के विभिन्न विकास कार्यो के अंतर्गत लगभग 200 करोड से अधिक के विकास कार्यो की स्वीकृति दी गई।

मेयर इन काउसिंल की बैठक में सामान्य प्रशासन प्रभारी श्री नंदकिशोर पहाडिया की अनुशंसा पर पंचम की फेल बस्ती का नाम संत श्री बालीनाथ नगर किये जाने के प्रस्ताव को भी वीकृति दी गई,

साथ ही बालदा कालोनी का नाम बालकृष्ण कालोनी किये जाने की स्वीकृति,

सिरपुर तालाब परिसर में स्वामी श्री विवेकानंद जी का मेमोरियल बनाने, बिलावली तालाब पर वॉटर स्पोर्टस की फेसिलिटी के लिये प्लान बनाने की स्वीकृति,

 

वल्लभ नगर एवं महुनाका स्थित निगम मार्केटो को रिडेव्हलपमेंट करने हेतु कार्य योजना बनाने की स्वीकृति साथ ही निगम के अन्य मार्केट जिनका रिडेव्हलपमेंट किया जाना है के संबंध में भी सर्वे करने के निर्देश दिये गये।

मेयर इन काउसिंल बैठक में झोन क्र. 18 वार्ड क्रमांक 53 के अन्तर्गत नव निर्माणाधीन 1.50 कि.ली. क्षमता की पानी की टंकी के कमाण्ड क्षेत्र डी.एम.ए.-1 के लिए जलवितरण हेतु 110, 160, 200 एवं 315 एम.एम. व्यास की एच.डी.पी.ई. पाईप लाईन एवं 400 व्यास की डी.आई. पाईप लाईन प्रदाय करने, बिछाने, जोडने, टेस्टिंग, कमीशनिंग एवं चेम्बर निर्माण कार्य, रोड रेस्टोरेशन का कार्य एवं अन्य समस्त कार्यो राशि रुपये 2,18,64,147/-, इंदौर शहर के राउ जंक्शन में एमएम इनक्लाइ।ड एंड आउट कोटेड नर्मदा वॉटर सप्लाई ग्रेविटी मेन 1500, 1748 मिमीत्र व्यास की लाइन बिछाने व जोडने संबंधित कार्य 5,66,45,942/-, झोन क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 79, 82, 84 एवं 85 के अन्तर्गत विदुर नगर पानी की टंकी क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न कालोनियों में 400 एम.एम. व्यास की डी.आय. एवं 110 से 315 एम.एम. व्यास की एच.डी.पी.ई. पाईप लाईन प्रदाय करने, बिछाने, जोडने, टेस्टिंग एवं कमीशनिंग के साथ अन्य समस्त कार्यो राशि रुपये 3,20,54,678/-, खजराना चौराहा के प्रस्तावित फ्लाय ओव्हर के अलाईमेन्ट में आ रही वॉटर सप्लाय लाईन को शिफ्ट करने राशि रुपये 3,94,02,041/-, खजराना चौराहे पर फ्लाय ओव्हर के निर्माण में बाधक सीवर लाईन शिफ्टिंग किये जाने राशि रुपये 4,52,52,857/-, झोन क्रमांक 07 के पीछे एल.आय.सी. भूमि के पास प्लाट क्रमांक-सी की कम्युनिटी हॉल के लिये रिक्त भूमि (पार्क के आरक्षित भूमि को छोड़कर) पर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स निर्माण कार्य की स्वीकृति राशि रुपये 5,99,19,663/-, झोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 07 अन्तर्गत जिंसी चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा पुलिया तक से टोरी कॉर्नर चौराहे तक इंदौर विकास योजना 2021 अनुसार 24 मीटर सड़क चौड़ीकरण कर रोड़ का निर्माण कार्य राशि रुपये 454.88 लाख, विधानसभा क्षेत्र 03 अन्तर्गत अग्रसेन चौराहा से नवलखा चौराहा से तीन ईमली तक (सड़क मार्ग का सौन्दर्यीकरण) के कार्य राशि रुपये 740.00 लाख, नगर निगम द्वारा संचालित रीजनल पार्क में पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशीप पी.पी.पी. मॉडल पर एम्युजमेन्ट पार्क का विकास करना एवं पार्क का नवीनीकरण करने के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

मेयर इन काउसिंल की बैठक में झोन 06 वार्ड 24 सुभाष नगर में झोनल कार्यालय के पीछे राय धर्मशाला के सामने निगम के पुराने शेड के स्थान पर सार्वजनिक इन्डोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का निर्माण करने राशि रुपये 234.07 लाख, रीगल चौराहा से मधुमिलन चौराहा तक सड़क मार्ग का सौंदर्यीकरण करने राशि रुपये 3,94,93,015/-, वार्ड क्रमांक 43 के अन्तर्गत जंजीर वाले चौराहे से न्यू पलासिया इण्डस्ट्री हाउस के मध्य स्थित पुल का चौड़ीकरण कार्य राशि रुपये 4,41,23,955/-, इन्दौर बायपास का राऊसर्कल से डी.पी.एस. स्कूल तक (एक तरफ) दो लेन सीमेन्ट कांक्रीट सर्विस रोड़ निर्माण, पुल/पुलिया चौड़ीकरण पूर्व से निर्मित ड्रेन कोे कव्हर करना एवं इलेक्ट्रिक लाईन शिफ्टिंग कार्य करने राशि रुपये 77,06,43,827/-, तिलक नगर श्री कृष्ण पब्लिक स्कुल से गोयल नगर पानी की टंकी तक सीमेन्ट कांक्रीट सड़क का निर्माण करने राशि 8,51,85,390/-, अन्नपूर्णा रोड़ से रिंगरोड (सुदामा नगर एवं विश्वकर्मा नगर के मध्य) को जोड़ने वाली सड़क का विकास कार्य करने राशि रुपये 16,60,41,795/-, मुख्यमंत्री नगरीय क्षैत्र अधोसंरचना निर्माण योजनाओं के अन्तर्गत मधुमिलन चौराहे का विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य करने राशि रुपये 4,46,27,930/-, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत नगर पालिक निगम, इन्दौर द्वारा ग्राम कनाड़िया पर निर्माणाधीन गुलमर्ग परिसर तक हितग्राहियों के सुगम आवागमन हेतु बिचौली मर्दाना रोड से परिसर तक सड़क निर्माण कार्य राशि रुपये 389.77 लाख, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत नगर पालिक निगम, इन्दौर द्वारा ग्राम कनाड़िया पर निर्माणाधीन लाईट हाउस प्रोजेक्ट, इन्दौर तक सड़क निर्माण राशि रुपये 565.62 लाख, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत ग्राम सिन्दोडा रंगवासा में निर्मित किये जा रहे आवासीय/परिसरों (ताप्ती परिसर-1,2,एवं 3) में बाह्य विद्युत व्यवस्था हेतहु 33/11 के.वी. सबस्टेशन एवं 33 के.वी. ट्रान्सफार्मर स्थापित करने कुल राशि रुपये 6,95,66,786/-, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत ग्राम सिन्दोडा रंगवासा फेस-1 एवं पालदा पर निर्माणाधीन आवासीय इकाईयों में फिफ्ट लगाये जाने के कार्य राशि रुपये 3,03,65,914/-, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत ग्राम सिन्दोडा रंगवासा फेस-2 एवं फेस-3 पर निर्माणाधीन आवासीय इकाईयों में लिफ्ट लगाये जाने के कार्य राशि रुपये 15,84,50,192/- की स्वीकृति प्रदान करते हुए, अन्य प्रकरणो पर भी चर्चा कर निर्णय किये गये।