INDOREइंदौर में खेली जा रही महापौर कुश्ती प्रतियोगिता  में अपने पट्ठे की सेमीफाइनल में जीतता देख कर  उस्ताद  इतना खुश हुए कि उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।उधर अपने उस्ताद की मौत से दुखी पहलवान ने फायनल लड़ने से इंकार कर दिया।

जानकारी के अनुसार महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में अमरदीप सिंह के पट्ठे रेहान खान फाइनल में पहुंचा। इस पर अमरदीप सिंह ने जमकर खुशी जाहिर की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसे इसी दौरान हार्ट अटैक आया। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक संभवत हार्ट अटैक से अमरदीप की मौत हुई है।