Bhopal. भाजपा की फायर ब्रांड नेता और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को “विजयी भव” का आशीर्वाद दिया। तथा पुष्प हार से उनका स्वागत किया।
सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान पूर्व सीएम उमा भारती के निवास पर पहुंचे। जहां उमा भारती ने आगमन पर उनका स्वागत सत्कार किया। देखें वीडियो
पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट कर सीएम शिवराज से मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने कहा- सीधी जिले की दुःखद घटना के चलते शिवराज जी के अनुरोध पर उनका अभिनंदन समारोह स्थगित कर दिया था। नई आबकारी नीति के बाद पहली बार शिवराज जी के मेरे घर आगमन पर उनका स्वागत सत्कार किया एवं आबकारी नीति में मध्य प्रदेश पूरे देश में मॉडल स्टेट बन गया है, इसके लिए नारी शक्ति की तरफ से उनका अभिनंदन किया। अभिनंदन करने के लिए एक बार फिर शिवराज जी का समय मांगा है।