ठग द्वारा आवेदक को Quicksupport App डाउनलोड करवाकर बैंक संबधित जानकारी प्राप्त कर किया था ऑनलाइन फ्रॉड

इंदौर।बिजली बिल अपडेट” करने के नाम से फर्जी मैसेज कर झूठे विश्वास में लेकरएक लाख 98 हजार की राशि  आन लाईन खाते से ठगी करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर आवेदक की राशि वापस करवाई।

क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदक दीपक निवासी इंदौर से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक के मोबाइल पर बिजली बिल तत्काल अपडेट करने अन्यथा बिजली कनेक्शन काटने के संबंध में फर्जी मैसेज ठग द्वारा भेजा गया था,भेजे गए फर्जी मैसेज में ठग द्वारा संपर्क नंबर दिया गया था, जिस पर आवेदक के द्वारा बिजली विभाग का नंबर समझकर कॉल किया और ठग व्यक्ति ने आवेदक के मोबाइल पर Quicksupport App डाउनलोड करवाते हुए झूठे विश्वास में लेकर बिल अपडेट करने का बोलकरआवेदक के HDFC bank अकाउंट से 10 रुपए ऑनलाइन पेमेंट करवाते हुए ठग द्वारा बैंकिंग जानकारी प्राप्त कर आवेदक के खाते से कुल 1,98,716/– रुपए आहरित कर उक्त राशि को किसी अन्य बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर की थी ठगी की गई थी।

जिसपर क्राईम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन सहित अन्य सभी आवश्यक जानकारी लेकर संबंधित बैंक से संपर्क कर ठग द्वारा आवेदक की आहरित राशि 1,98,716/– सकुशल वापस कराई गई।

जनहित में सूचना

आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अंजान नंबर से बिजली बिल भुगतान करने या बिल अपडेट करने व कनेक्शन काटने संबंधी मैसेज आने पर कभी भी दिए गए नंबर पर संपर्क न करे एवं कॉल आने पर विश्वास न करे। साथ ही ठगो के द्वारा भेजी गई लिंक या Quicksupport, Anydesk, Alpemix, Teamviewer, Rustdesk आदि रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड न करे अन्यथा आप ठगी का शिकार हो सकते है। इस प्रकार की ठगी होने पर अपने संबंधित थाने पर या क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नंबर 704912–4445 पर कॉल कर सूचित करें।