INDORE.इंदौर के बीएम कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा अंततः जिंदगी की जंग हार गई।
जिंदगी और मौत के बीच पांच दिन चले द्वंद के बाद शनिवार तड़के चार बजे प्रोफेसर विमुक्ता शर्मा ने चोइथराम अस्पताल में दम तोड़ दिया।
INDORE: छात्र द्वारा जलाई प्रिंसिपल की मौत!
शनिवार को जिला अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया गया और फिर शव को स्वजनों को सौंप दिया गया। दोपहर को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पति और बेटी ने चिता को अग्नि दी।
ये भी पढ़े:
INDORE CRIME: महिला प्रिंसीपल को छात्र ने घासलेट डालकर जलाया!