Indore इंदौर । वे छह थे पहले बाईक चुराते ,और चोरी की बाईक से और उन स्थानों पर रैकी करते जहां अस्पताल, होस्टल, कोचिंग सेंटर ज्यादा होते हैं। फिर इन स्थानों से राहगीरों से मोबाइल लूट लेते। इंदौर पुलिस ने इन मोबाइल लुटेरों से 15 लाख रुपये के 41 फोन और चोरी की तीन बाइक जब्त की है।
भंवरकुआं पुलिस की पीकेडी में ये लोग इस समय पीडीडी में आए जब इलाके में हुई लूट के मामले में जांच कर रही थी तो इनका पता चला।
डीसीपी जोन-4 आरके सिंह के मुताबिक, मंगलवार को ही पालदा क्षेत्र में सुभाष नागर के साथ लूट हुई थी। पुलिस ने बाइक और हुलिये के आधार पर आरोपित वंश पुत्र प्रेम, शंकर पुत्र नवीन निवासी शिवनगर, अवनीश पुत्र राजाराम निवासी अरविंद नगर, देव पुत्र मानसिंह निवासी उमरिया याचक, अर्जुन पुत्र करण निवासी किट्ठा टांडा और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने वाहन चोरी करना भी स्वीकारा है।