इंदौर। इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में 8 नाबालिग बाल सुधार गृह से एक बार फिर नाबालिगों के भाग जाने का मामला सामने आया है। गुरुवार रात सुधार गृह के दो गार्ड को बंधक बनाकर 8 बाल अपचारी भाग निकले।
उल्लेखनीय है कि इससे एक वर्ष पूर्व बी भी 27 मार्च 2022 को इसी बाल सुधार गृह से सात बाल अपचारी फरार हो गए थे। उस समय बाल अपचारी ने पानी भरने के बहाने चौकीदार पर हमला किया था और वह फरार हो गए थे। उस वक्त भी फरार बच्चे ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी और उज्जैन, भोपाल के थे।