मुख्यमंत्री ने ऐसा भजन गाया कि झूम उठे श्रद्धालु
इन्दौर ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सांवेर पहुँचकर अयोध्या के संत श्री प्रेम भूषण महाराज द्वारा कही जा रही राम कथा का श्रवण किया। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री श्री चौहान सांवेर पहुँचे थे। कथा श्रवण के पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भक्ति भाव से परिपूर्ण ऐसा भजन गाया कि भजन सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भी झूम उठे। उन्होंने कहा कि ‘’राम भजन सुखदायी, जपो रे मेरे भाई’’ भजन, उन्होंने बचपन से ही अपनी दादी माँ से सुना था जो आज भी उन्हें प्रेरणा से भर देता है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कथा स्थल पहुंचकर व्यास पीठ का पूजन किया और महाराज श्री का वंदन भी किया। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच जाकर पुष्प वर्षा करते हुए उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोम रोम में राम हैं, सकल विश्व में वही समाए हुए हैं। हर आत्मा में परमात्मा का अंश है। हमारा भारत वर्ष विश्व के कल्याण की भावना में चलता है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और उनके परिवार को सांवेर में ऐसा भक्तिमय वातावरण निर्मित करने के लिए साधुवाद भी दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज की कथा समापन पर व्यास पीठ की आरती में भी शामिल हुए।