इंदौर। नेहरू स्टेडियम से हिमाचल जा रहे 6 सदस्यों के दल को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने हरी झंडी दिखाई। टीम स्वच्छ भारत के प्रमोशन के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुई है | इंदौर के स्वच्छ भारत अभियान 2023 के क्रम में the free Hawks group के 6 सदस्य आज शाम को स्पीति के लिए रवाना हुए| यह टीम हिमाचल प्रदेश के ऊंचे एवं कठिन स्थानों पर जाकर इंदौर का परचम लहराए गी एवं स्वच्छता के लिए इंदौर की जनता का संदेश पहुंचाएगी । 6 सदस्यों की टीम में विवेक विकास प्रशांत सौरभ गुलशन एवं राहुल शामिल है|

द फ्री हॉक्स की टीम पहले भी इस तरह के कार्य कर चुकी है एवं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस ग्रुप का नाम भी शामिल है। महापौर श्री भार्गव ने टीम सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।