इंदौर । सिमरोल इलाके में तीन दिन पहले युवती की सिरकटी लाश मिली थी। उस मामले में पुलिस को अभी तक युवती का सिर नहीं मिला और न ही शव की शिनाख्त हो सकी है। मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने स्पाट के आसपास करीब पांच किमी इलाके में छानबीन की लेकिन अभी तक महिला का कटा सिर नहीं मिला है।
Indore Breaking : इंदौर खंडवा रोड पर मिला महिला का सिरकटा शव,
उल्लेखनीय है कि सिमरोल घाट इलाके में पन्नी और कंबल से लिपटी हुई युवती की सिर कटी लाश पुलिस को मिली थी। लाश भी 3 से 4 दिन पुरानी थी। मामले में शार्ट पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का केस भी दर्ज कर लिया है। अब तक ना तो युवती की शिनाख्त हो पाई है, ना ही पुलिस के हाथ कोई सुराग लगे हैं। पुलिस अभी तक खाली हाथ ही है।