इंदौर.सियागंज और रानीपुरा क्षेत्र में खड़ी कराई और अवैध वसूली करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जुलूस निकाला। इस दौरान बदमाश बोलते रहे कि वसूली करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है। वहीं रानीपुरा में व्यापारी को धमकाने वाली गैंग के फरार दो बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

सेंट्रल कोतवाली टीआई मनोज मेहरा ने बताया कि सियागंज में खड़ी कराई और व्यापारी को धमकी देने के वाले आरोपी जितेंद्र वर्मा, फैजल पिता मोहम्मद इकबाल निवासी दौलतगंज, इरशाद पिता रफीक अंसारी निवासी दौलतगंज, सुल्तान पिता शकील चंदनवाला और फरहान पिता जमील खान चंदनवाला को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब इनके फरार साथियों की तलाश कर रही है। जानकारी लगी है मुख्य बदमाश फरहान पिता जमील खान चंदनवाला पर पुलिस रासुका के तहत कार्रवाई करने वाली है।