इंदौर। सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति के खिलाफ उसकी पत्नी ने अप्राकृतिक कृत्य करने का केस दर्ज करवाया है। महिला का आरोप है कि उसे मायके वालों ने भी समझाइश दी तो वह मारपीट कर चला गया।

मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाली युवती की शादी महू निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुई थी। युवती ने परिजनों को बताया कि पति जबरदस्ती अप्राकृतिक कृत्य करता है। पीड़िता को कई दिनों तक ये पीड़ा भोगनी पड़ी। उसने समझाया, लेकिन उसके बाद भी साथ उसके साथ हरकतें बंद नहीं हुईं। की वह मायके आई तो तबीयत बिगड़ी तब पीड़िता ने परिजनों को ये बात बताई। उन्होंने दामाद को बुलाकर समझाने की कोशिश की, लेकिन वह पीड़िता के साथ मारपीट कर लौट गया। उसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। खजराना शिकायत के बाद केस दर्ज किया है।