उज्जैन। अयोध्या का रिकॉर्ड तोड़ते हुए उज्जैन देश का ऐसा पहला शहर हो गया है जिसने एक साथ 15 लाख से ज्यादा दिए प्रज्वलित किए।

 आज महाशिवरात्रि के अवसर  पर उज्जैन में दीपावली जैसा नजारा दिखा। यहां शाम को ‘शिव ज्योति अर्पणम्’ के तहत शिप्रा नदी के तट पर लाखो दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने सीएम शिवराज को इसका सर्टिफिकेट सौंपते हुए उज्जैन के नाम देश का पहला होने का सबूत दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ दीये जलाने की शुरुआत की। इसके बाद सभी वॉलंटियर्स ने दीप जलाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही, उज्जैन का नाम एक ही जगह पर 21 लाख दीये जलाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होना था ,जो नहीं बन सका ।लेकिन अयोध्या के 15 लाख के रिकार्ड को तोड़ कर उज्जैन देश का पहला शहर घोषित किया गया।