इंदौर, अभिनेताओं वरुण धवन और कृति सेनन के साथ आज अपनी अपकमिंग  मूवी   “भेड़िया” के प्रचार के लिए इंदौर  आये ।

वरुण ओर कृति ने फ़िल्म के बारे में बताया कि ये फिल्म अरुणाचल प्रदेश के जंगलों में आधारित फिल्म भेड़िया, भास्कर (वरुण धवन) की कहानी है, जिसे एक रात में एक भेड़िया काट लेता है, जिसके बाद उनके अंदर बदलाव होने लगते हैं। धीरे-धीरे वरुण धवन इच्छाधारी भेड़िया बनने लगते हैं। क्रिएचर कॉमेडी शैली की यह वरुण की पहली फिल्म है।

Indore : इंदौर में सामने आया हलाला का मामला : प्रकरण दर्ज

वरुण धवन और कृति सेनन अपनी फिल्म भेड़िया को लेकर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी इस क्रिएचर-कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार था, जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला था।

बीना ने किया अपना सपना साकार : बीना जैसी अनेक महिलाओं के साथ है लाइट माइक्रोफाइनेंस 

कृति सेनन और वरुण धवन अभिनीत फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर,  को 2डी और 3डी में हिंदी, तेलुगु और तमिल में पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  इस फिल्म में दीपक डोबरियाल और अभिषेक बैनर्जी अहम भूमिका में दिखाई देंगे’। इसके अलावा श्रद्धा कपूर भी गाने ठुमकेश्वरी में कैमियो करती नजर आईं।