इंदौर। यात्रियों को बैठने के चक्कर में एक दूसरे से होड़ लगाती नगरसेवा की तरह ही अब सीटी बसे भी ऐसा कर रही है। इसी के चलते आज एक सीटी बस टैंकर से टकरा गई।हादसे में तीन बच्चे सहित दो महिलाओं के घायल होने की खबर है। गुस्साई भीड़ ने पथराव कर बस के कांच फोड़ दिए।
जानकारी के अनुसार हादसा पूर्वी रिंग रोड पर हुआ।रूट क्रमांक-27 की सिटी बस (एमपी 09 एफए 8573) तीन इमली की तरफ जा रही थी। बस खचाखच भरी हुई थी।
आगे निकलने के चक्कर में चालक आगे चल रहे वाहनों को ओवरटेक करता जा रहा था। एक-एक वाहन को पीछे कर रहा था। इसी दौरान आगे टैंकर आ गया।
हड़बड़ाहट में चालक ने ब्रेक के स्थान पर एक्सीलेटर दबा लिया और बस टैंकर में घुस गई
आजाद नगर थाना पुलिस के मुताबिक, घटना रिंग रोड की है। रूट क्रमांक-27 की सिटी बस (एमपी 09 एफए 8573) तीन इमली की तरफ जा रही थी। बस खचाखच भरी हुई थी।
आगे निकलने के चक्कर में चालक आगे चल रहे वाहनों को ओवरटेक करता जा रहा था। एक-एक वाहन को पीछे कर रहा था। इसी दौरान आगे टैंकर आ गया।हड़बड़ाहट में चालक ने ब्रेक के स्थान पर एक्सीलेटर दबा लिया और बस टैंकर में घुस गई। चालक बस छोड़कर फरार हो गया। हादसे में बस में बैठे बच्चे और महिलाएं घायल हो गए।
चौराहे पर जमा हुुई भीड़ ने पथराव कर कांच फोड़ डाले। पुलिस ने बस को दूसरे चालक की मदद से एक तरफ करवाया। चित्र साभार