सीहोर । कुबेरेश्वर धाम में आज से 22 फरवरी तक बांटे जाने वाले रुद्राक्ष महोत्सव के लिए भारी संख्या में आए भक्तों के कारण भारी भीड़ होने के कारण दो महिलाओ के लापता होने का समाचार है।
उधर भारी भीड़ के कारण कुबेरेश्वर धाम से इछावर रोड तक 7 किमी का लंबा जाम लगा है। सीहोर से इंदौर की तरफ हाईवे पर 17 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। भोपाल की ओर हाईवे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। यानी इंदौर-भोपाल हाईवे पर 27km लंबा जाम लगा हुआ है। अधिक भीड़ होने के कारण फोन नेटवर्क्स भी काम नहीं कर पा रहे।
मुख्यमंत्री भी आयेंगे आज
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज कुबेरेश्वर धाम आने वाले हैं ।
ये भी पढ़े:
Sihor: रुद्राक्ष कल से बांटना थे: भीड़ इतनी की आज से बंटना शुरू!
उधर सुबह 10 बजे तक 5 लाख श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष बांटे जाने का समाचार है।
लापता महिलाएं
जिन तीन महिलाओ के लापता होने का समाचार है उनमें एक महिला छत्तीसगढ़ के भिलाई से आई हैं, दूसरी राजस्थान के गंगापुर की रहने वाली हैं, तीसरी महाराष्ट्र के बुलढाणा की रहने वाली महिला भी लापता है।
किराए की मनमानी।
सीहोर रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड से यात्री जो कुबरेश्वर धाम जा रहे है उनसे मनमाना किराया वसूलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
कुछ अस्पताल में भी
कुछ लोगो के अस्पताल में भी भर्ती किए जाने की भी खबरें है।