इंदौर। कल यानी  16 फरवरी से 21 फरवरी   तक  कुबेरेश्वर धाम‎ सीहोर में होने वाली पंडित प्रदीप मिश्रा की होने वाली कथा जिसमे 24 लाख रुद्राक्ष वितरित किए जाने है,  में  मंगलवार शाम तक कथास्थल पर देशभर से 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके थे। उनके आने का क्रम लगातार जारी है।ग्रामीणों ने अपने घरों को होटल-धर्मशाला‎ की तरह बना लिया है।

बताया जा रहा है कि एक घर में रुकने के लिए एक दिन‎ का किराया पांच हजार रुपए मांग रहे हैं‎, जबकि किसी निजी स्कूल में रुकना हो तो‎ 1200 रुपए प्रतिदिन देना होंगे। बच्चे, बूढ़े‎ और घर के युवक-युवतियां भी साथ में‎ हैं। नहाने के लिए कुएं-बोरिंग के इस्तेमाल‎ के भी 50 रुपए देना पड़ रहे हैं, जबकि‎ घर के बाथरूम में नहाने के 100-100‎ रुपए वसूले जा रहे हैं।

खेत मालिक अपने खेतों में सात दिन तक दुकान लगाने के लिए 15 हजार रुपए वसूल रहे हैं।

उधर सोशल मीडिया  पर  एक व्यवस्था बनाने की अपील  वायरल हो रही है जिसमे व्यस्था का अनुरोध किया जा रहा है। जो इस प्रकार है। (Unpaidhindi news इसकी पुष्टि नहीं करता )

☘️कंकर शकर की भूमि ☘️🙏
🌿कुबरेश्वर धाम सीहोर में आप सभी आने वाले भक्तो का स्वागत वंदन अभिनंदन है 🌿🌿आयोजित 16 से 22 फरवरी 2023 तक रुद्राक्ष महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा हे 🙏☘️🌿
आप सभी को इस आयोजन से जुड़ी कुछ सूचना देना थी इस लिए ये जरूरी मेसेज में आप को एक शिव भक्त के नाते दे रहा हु जिससे किसी को कुबेरश्वर धाम सीहोर बाबा की पावन धरा पर कोई तकलीफ ना हो ☘️🙏
🙏बाबा के धाम में कथा का समय दोपहर 1 से 4 बजे तक है ,
🙏बाबा के धाम में भोजन का समय सुबह 10 से शाम 7 बजे तक है ,
🙏बाबा के धाम में रुद्राक्ष वितरण का समय 16 फरवरी से 22 फरवरी तक 24 घण्टे है,
🙏बाबा के धाम में शाम 7 बजे से 9 बजे तक प्रति दिन भजन, कीर्तन,नृत्य ,लीला,का दर्शन है,
🙏बाबा के धाम में 1 नंबर गेट बाबा के दर्शन ,पूजन का है ,
🙏बाबा के धाम में 2 नंबर गेट भोजन भंडारे का है,
🙏बाबा के धाम में 3 नंबर गेट कथा स्थल का है ,
🙏बाबा के धाम में 4 नंबर गेट रुद्राक्ष प्राप्ति की लाइन का हैं,
🙏बाबा के धाम में समिति के स्थानों पर समिति द्वारा पार्किंग फ्री रखी गई है,
🙏बाबा के धाम में दोनो समय भोजन,चाय,रुकने की व्यवस्था निशुल्क रखी गई है,
🙏बाबा के धाम में शौचालय की व्यवस्था कथा पंडाल के पीछे आगे एवं पूरे ग्राउंड में जगह जगह करी गई है ,स्वच्छता का ध्यान रखे ,
🙏बाबा के धाम में मेडिकल जांच के लिए चिकित्सा टीम रहेगी किसी को भी तकलीफ होने पर डाक्टर को अवश्य दिखाए,
🙏बाबा के धाम में एक डाक्टर की टीम कथा पंडाल में चलते फिरते इलाज करती रहेगी ,
🙏बाबा के धाम में निशुल्क दवाई,आक्सीजन,एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी,
☘️☘️
🌿आने वाले भक्त कीमती सामान लेकर नही आए🙏,
🌿आने वाले भक्त सेवा का संकल्प लेकर आए🙏,
🌿आने वाले भक्त भोजन करने के बाद अपने बर्तन स्वयं साफ करे 🙏,
🌿आने वाले भक्त अपने साथ आए हुए भक्तो का स्वयं ध्यान रखे 🙏,
🌿आने वाले भक्त कंकर शंकर की धरा पर गंदगी ना करे क्यों की पूरा स्थान बाबा का धाम है🙏,
🌿आने वाले भक्त अपना दान दान श्री विट्ठलेश सेवा समिति के कार्यालय पर जमा करे और उसकी रसीद अवश्य ले 🙏,
🌿आने वाले भक्त किसी के हाथ में अपनी दान की राशि हर किसी को भी कार्य कर्ता समझ कर नही दे दान केवल जो समिति के कार्यालय लगे उसी में दे या जो दान पेटी लगी रहे उसमे डाले 🙏
🌿आने वाले भक्त एक दूसरे को सहयोग प्रदान करे 🙏,
🌿आने वाले भक्तो के लिए सीहोर की सभी धर्मशाला में रुकने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी अतः आप सीहोर भी रह सकते हो🙏,
🌿आने वाले भक्तो के लिए स्टेशन से कुब्रेश्वर धाम आने के लिए कुछ भक्त निशुल्क बस सेवा भी रखे है🙏,
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏अब एक सूचना विशेष🌿
बाबा का रुद्राक्ष निशुल्क बाबा के धाम के कार्यालय से ही प्राप्त होगा यदि कोई आप को रू, पैसे में लालच देकर रुद्राक्ष दे तो समझ लेना वो आप को कुबरेशवर धाम का रूरक्छ कह कर बेवखूफ बना रहा है ,
ये रुद्राक्ष आप स्वयं ले और बाबा के धाम से ले निशुल्क ले तो ही कारगर होगा 🌿☘️
बाबा का जो रुद्राक्ष है उसे समिति बेचती नही हे और ना ही कोरियर द्वारा कही भेजती है🌿🙏 अतः किसी के झांसे में ना आए 🌿
🙏🙏
आप सभी से निवेदन है
16 फरवरी से पहले ये मेसेज आप सभी ग्रुप में अवश्य भेजे 🌿🙏 श्री शिवाय नमस्तुभयम
श्री विट्ठलेश सेवा समिति सीहोर
कंकर शंकर की भूमि कुब्रेश्वर धाम सीहोर🌿🙏