भोपाल । राजधानी भोपाल में संत गुरुशरण महाराज (पंडोखर सरकार) के दो दिवसीय दरबार में उन्होंने दावा किया कि मैने 32 साल में ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे सनातनी को झुकना पड़ा हो। उन्होंने कहा कि साधु संत कोई चत्मकार नहीं दिखाते, बस जिसके जीवन में खुशहाली आ जाती है वो ही चत्मकार है।
दरबार के पहले दिन उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखी। और लोगो की अर्जी पर जवाब भी दिए।
उन्होंने कहा कि मैं किसी पर्चे का खंडन नहीं करता। जो लोग पर्चे बना रहे हैं। पंडोखर सरकार से ही पर्चा बनाने की विधि निकली है। इस पर्चा पर संसद होना चाहिए, इस विद्या का परीक्षण होना चाहिए।
विधानसभा का चुनाव 10,750 वोट से जीत का दावा
इस दौरान दरबार में लोग बड़ी संख्या में अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जिसमें मुख्य रूप से इच्छावर निवासी डॉ. अजय पटेल के लिए उनके छोटे भाई ने विधानसभा का टिकट दिलाने की बात कही तो पंडोखर सरकार ने 10,750 वोट से जीत का दावा कर दिया। उन्होंने आगे भी कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो जब भी मैं भोपाल आऊं, तो खड़े होकर कह देना गुरुजी का पर्चा गलत है। (साभारआरएनएन)